परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द मिलेगा डीए का लाभ, बीएसए के निर्देश पर डीए बिल हुए तैयार

 

मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए खुश खबरी है। उनके चार महीने के डीए का जल्द भुगतान किया जाएगा। बीएसए दीपिका गुप्ता के निर्देश पर डीए के बिल तैयार कर लिए गए हैं। जल्द लेखा विभाग में बिल भेजकर धनराशि खातों में भेजी जाएगी।


शासन ने अप्रैल में शिक्षकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का कार्य किया था। बढ़े हुए महंगाई भत्ता को एक जनवरी 2023 से देने के आदेश दिए गए थे। मई से बढ़ा हुआ चार प्रतिशत महंगाई भत्ता शिक्षकों को वेतन के साथ दे दिया गया लेकिन जनवरी से अप्रैल तक का भत्ता अवशेष था। बीएसए दीपिका गुप्ता ने धनराशि प्राप्त होने पर शिक्षकों को महंगाई भत्ता की चार माह की धनराशि भुगतान करने के निर्देश दिए।




बीएसए के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों ने शिक्षकों का डीए बिल तैयार कर लिए हैं। बीएसए ने बताया कि जल्द बिल भुगतान के लिए लेखाधिकारी के माध्यम से कोषागार में भेजा जाएगा। बीएसए ने कहा कि शिक्षकों के किसी प्रकार के बकाया के लिए परेशानी नहीं होने दी जाएगी।