लखनऊ, । बेसिक शिक्षा परिषद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता पैनल में व्यापक परिवर्तन कर दिया है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रधान पीठ में 48 और लखनऊ बेंच में नौ वकीलों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। साथ ही अब तक कार्यरत वकीलों को पैनल से हटा दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के लिए हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में अब तक जो पैनल था, उसमें 56 अधिवक्ता शामिल थे। नए पैनल में इनकी संख्या 48 हो गई है। पैनल के अधिवक्ताओं को जिलों का आवंटन अलग आदेश से किया जाएगा। नए पैनल में कई वकील ऐसे हैं, जो राज्य सरकार के अधिवक्ता भी हैं और उनमें कुछ ऐसे हैं, राज्य सरकार ने जिनकी नियुक्ति क्रिमिनल साइड में की है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर अधिवक्ता पैनल बदलने पर नाराजगी जताई है और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को तलब भी किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने राम सहारे मिश्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।