कर्मचारियों ने उठाई पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग



लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने मंगलवार को भोजनावकाश में मांग दिवस मनाया। इस दौरान कर्मचारियों ने पीएम और सीएम को 9 सूत्री मांग पत्र प्रेषित कर पुरानी पेंशन योजना, कोरोना काल में रोके गए भत्तों का बहाल करने व सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने समेत कई की मांगें कीं।



उप्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अफीफ सिद्दीकी और महामंत्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में कर्मचारी डीएम आवास के सामने स्थित स्व बीएन सिंह की प्रतिमा के समक्ष भोजनावकाश में एकत्र हुए और मांगों को लेकर नारेबाजी की।





आंदोलन में पेंशनर एसोएशिन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत विभिन्न संगठनों के कर्मचारी शामिल हुए।