तबादले की लिस्ट देख शिक्षकों में मायूसी


सीतापुर। शिक्षकों के तबादले में नियमों की सख्ती के चलते तमाम शिक्षिकाओं के तबादले नहीं हो पाए। दबादला ने होने से शिक्षकाएं मायूस हैं। जिले से 967 शिक्षकों के तबादले हुए हैं।

सुदूर जनपदों से आकर सीतापुर के बच्चों का भविष्य सुधारने में जुटी बेटिया नियमो के मापदंड के चलते अपने ग्रह जनपदों को जाने को तरस रही है। वर्षो बाद शिक्षा विभाग खुले तबादलों में नियमो के फेर में फसकर बेटियां रह गयी। किसी की मां बीमार है तो किसी का बाप लेकिन मायूस बेटियों की सुनने वाला कोई नही है हाल फिलहाल
तबादले की लिस्ट आने के बाद से बेटियों के चेहरों पर मायूसी छाई है।



शिक्षा विभाग में ताबदले कि खबर से सभी शिक्षकों के चेहरे खिल उठे थे जिसमें खासकर बेटियों के चेहरे पर आई खुशियां देखने लायक थी अपना घर छोड़कर सैकड़ो किलोमीटर दूर सीतापुर जनपद में बच्चो का भविष्य उज्ज्वल करने का कार्य कर रही शिक्षिकाओं का अपने गृह जनपद जाने का एक सुनहरा मौका आया था लेकिन वह भी टूटकर रह गया है।



तबादले की फाइनल लिस्ट देखते ही बेटियों के चेहरों से खुशियां गायब हो गयी