05 July 2023

प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी


लखनऊ। कहीं धीमी तो कहीं भारी बारिश का दौर परे प्रदेश में जारी है। सोमवार से मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 6.4 मिमी बरसात दर्ज हुई, जो सामान्य से 17 फीसदी अधिक रही। मौसम विभाग ने पांच जुलाई को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।






 बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर व आसपास के जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आसपास के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ भी येलो अलर्ट पर है।