बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न, अगले माह आएगा परिणाम


पटना, । बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। एक से पांचवीं कक्षा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। सिर्फ एक से पांचवीं कक्षा कचाएड अभ्यर्थियों का परिणाम सुप्रीम काट के आदेश के बाद आएगा।।
आतम दिन शनिवार को पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी में उच्च माध्यमिक की परीक्षा हुई दोनों



मिलाकर 84 हजार 500 अभ्यर्थी शामिल हुए। तीसरे दिन सात नकलची पकड़े गए। दोनों पालियों के प्रश्नों का स्तर मिलाजुला रहा। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न सिलेबस के अनुसार पूछे गए। इधर, पूरे मामले पर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि विषय के विशेषज्ञों से प्रश्न तैयार कराया गया था। यह सिलेबस के अनुरूप था। तीन दिनों की परीक्षा में कुल 43 नकलचियों को पकड़ा गया। इनमें से 16 के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनका बायोमेट्रिक डेटा बेमेल पाया गया।