अब इस जिले में भी सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, लेकिन होगी यह शर्त

 

बरेली, सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूल-कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है। दरअसल 28 अगस्त को कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भीड़ के चलते यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। 



ऐसे में डीएम ने महानगर के माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित सभी राजकीय, एडेड, स्ववित्त पोषित, बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों, टेक्निकल कॉलेज, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान में छुट्टी की है। दिल्ली और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी शैक्षिक संस्थान भी बंद रहेंगे। यदि किसी संस्थान में कोई बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग की परीक्षा होती है तो वह यथावत कराई जाएगी।