Primary ka master: कमजोर बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें शिक्षक


हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार जैसे विषय के शिक्षकों से पूरी जिम्मेदारी को क्षेत्र के धरवारा स्थित जीएस के साथ कमजोर बच्चों को आगे लाने एकेडमी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी पर जोर दिया। उधर अभिभावकों की का आयोजन किया गया। इस दौरान तरफ से भी विद्यालय प्रशासन की बच्चों के पठन-पाठन, घर पर उनकी सराहना करते हुए शिक्षा उन्नयन के देखभाल, विद्यालय के अनुशासन और संबंध कई सुझाव दिए गये। 



प्रिंसपल कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने को शांति शुक्ला ने कहा स्कूल के बाद लेकर आपसी चर्चा और विचार विमर्श बच्चों की निगरानी की जिम्मेदारी किया गया। प्रबंधक विनय प्रताप सिंह अभिभावकों की हैं। घर पर गृह कार्य ने कहा कि स्कूल की अवधि में सभी का प्रतिदिन निरीक्षण जरूरी है। उन्होंने शिक्षक कमजोर बच्चों पर विशेष रूप समय से मासिक शुल्क जमा समेत से ध्यान दें। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को कई दिशा निर्देश दिए।