जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक
स्थल - सभागार ,डायट फरीदपुर,बरेली
दिनांक - 26/08/2023
आदरणीय डायट प्राचार्य सर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन एवम डायट प्रवक्ता गण,खंड शिक्षा अधिकारी गण, DC प्रशिक्षण, SRGs एवम समस्त ARPs की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
DC प्रशिक्षण द्वारा समस्त प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद मीटिंग प्रारंभ की गई। मीटिंग में सर्वप्रथम आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर द्वारा सभी प्रतिभागियों के परिचय के साथ निम्न बिंदुओं पर डाटा आधारित चर्चा करते हुए निर्देश जारी किए।
1.जनपद पर NAT परीक्षा के आयोजन और तैयारी हेतु रणनीति बनाते हुए कार्य प्रारंभ करें। छात्रों को अभ्यास प्रश्न पत्रों के माध्यम से तैयारी करवाएं।
2. कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के विधिवत संचालन हेतु रात्रिकालीन भ्रमण कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा यथाशीघ्र सभी ब्लॉक्स पर भ्रमण पूर्ण करने हेतु निर्देश।
3. बच्चों की उपस्थिति की डाटा के आधार पर समीक्षा की गई तथा समस्त प्रतिभागियों के साथ उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा के साथ 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति हेतु निर्देश तथा इस संदर्भ में प्रेरित करने हेतु ARP,HT, संकुल मीटिंगआयोजित करने के निर्देश।
4.विद्यालयों में टीचिंग प्लान आधारित शिक्षण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।
5.निपुण लक्ष्य एप के डाउनलोड एवम् उपयोग की स्थिति पर चर्चा तथा समस्त ARP गणों से अपने ब्लॉक में निपुण लक्ष्य एप के शत प्रतिशत प्रयोग का प्रमाण पत्र देने हेतु निर्देश।
6. एसआरजी ,एआरपी, शिक्षण संकुल द्वारा दिसंबर 2023 तक विद्यालय को निपुण बनाए जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्ति करना।
7. एसआरजी, ARP तथा डायट मेंटर्स द्वारा किए गए Supportive Supervision पर डाटा आधारित चर्चा करते हुए माह के अंतिम दिवसों में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना तथा यूनीक एवम रेड जोन के विद्यालय प्राथमिकता के आधार पर विजिट करने के निर्देश।
8. शिक्षक संकुल का डीसीएफ शत प्रतिशत भरने एवं शिक्षक संकुल बैठक को प्रभावशाली बनाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा एवम निर्देश।
9. प्रिंट रिच सामग्री,tlm,विज्ञान एवम गणित किट के उपयोग की डाटा आधारित समीक्षा एवम आगामी माह में बेहतर प्रदर्शन हेतु निर्देश।
10. ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण एवम quiz को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश।
11.ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जियो टैगिंग का कार्य विधिवत करना।
12. सक्रिय पुस्तकालय हेतु समय सारणी में कक्षा वार नियमित रूप से पुस्तकों के प्रयोग की व्यवस्था एवं रोस्टर बनाए जाना।
13. किताबों एवं कंपोजिट ग्रांट का डीसीएफ शत प्रतिशत सभी विद्यालय भरें।
14. Smart कक्षा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में संचालित हो।
15. SRG क्विज का डाटा शेयर कर सभी शिक्षकों को क्विज शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करें।
16. जूनियर कक्षाओं में गणित प्रभावी शिक्षण हेतु मेंटर्स विशेष रूप से सहयोग करें। 3 बजे के बाद बैठकें लगाएं।
17. ARP हरिओम दत्त फतेहगंज पश्चिमी द्वारा विभिन्न प्रकार की चिड़ियां बना कर वितरण किया गया। आदरणीय बी एस ए सर ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
मीटिंग के अंत में आदरणीय सर के द्वारा एसआरजी एवम् एआरपी गणों से विविध नवाचारों को स्वयं करने एवं शिक्षक साथियों के साथ साझा करने हेतु प्रोत्साहित किया और सबसे महत्वपूर्ण निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कटिबद्ध रहते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।
टीम एसआरजी
जनपद बरेली