15 August 2023

देरी से स्कूल खुलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षकों को नोटिस, पढे सूचना

 Teachers News : देरी से स्कूल खुलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षकों को नोटिस, पढे सूचना







एटा। शनिवार को शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक विद्यालय Vidalaya सुबह के समय बंद था। विद्यार्थी बाहर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral कर दिया। इस पर BSA ने ABSA से मामले की रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट Report आने के बाद विद्यालय Vidalaya के प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन शिक्षकों को नोटिस notice जारी कर जवाब मांगा गया है।