परिषदीय विद्यालयों का 62 लाख रुपये अवशेष है विद्युत बिल

 मांडा के 153 परिषदीय विद्यालयों का 62 लाख रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया है। अवशेष बिल के वसूली के लिए बिजली विभाग ने कई बार नोटिस दिया, लेकिन अभी तक वसूली नहीं हो पाई। 




मांडा क्षेत्र में कुल 153 परिषदीय विद्यालय हैं। सभी विद्यालयों का 40 हजार से अधिक विद्युत बिल अवशेष है। मांडा रोड उपकेंद्र के जेई पीके मिश्रा ने जानकारी दी कि उन्होंने कई बार मांडा ब्लॉक के माध्यम से विद्यालयों को नोटिस दी, लेकिन अभी तक सभी विद्यालयों का विद्युत बकाया ही है।