अब विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन कराई जाएगी वर्कशाप

 pilibhit: इंस्पायर अवार्ड योजना को रफ्तार देने के लिए जल्द ही माध्यमिक स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन वर्कशाप की जाएगी, जिसमें इंस्पायर योजना में अधिकाधिक पंजीकरण कराने पर मंथन किया जाएगा। विज्ञान शिक्षकों को बच्चों के पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हो सकेगी।

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बाल विज्ञान कांग्रेस, जनपदीय विज्ञान प्रतियोगिता, इंस्पायर अवार्ड योजना आदि से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जनपद के बीसलपुर तहसील निवासी अखिलेश कश्यप का चयन इंस्पायर अवार्ड नेशनल प्रतियोगिता में हुआ था। इंस्पायर अवार्ड योजना में परिषदीय और माध्यमिक स्कूलो के बच्चों का पंजीकरण कम होने पर चिंता जताई गई। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने इंस्पायर अवार्ड में बच्चों की अधिकाधिक संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही विज्ञान शिक्षकों की ऑनलाइन वर्कशाप कराने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका का प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। डीआईओएस ने बताया कि ऑनलाइन वर्कशाप से इंस्पायर अवार्ड के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभी दो सौ से अधिक पंजीकरण हो पाए हैं।