19 September 2023

डिजिटल बोर्ड देख सीएम बने ‘गुरुजी’


वाराणसी/रोहनियां, हिटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में ‘गुरुजी’ की भूमिका में नजर आए। विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने बच्चों से संवाद के दौरान डिजिटल बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्द व वाक्य का अर्थ पूछकर उनकी बौद्धिक क्षमता परखी। टॉफी देकर प्रोत्साहित भी किया। इस विद्यालय का 23 सितंबर को पीएम लोकार्पण करेंगे।


सीएम योगी शाम करीब पांच बजे विद्यालय के पास बने हेलीपैड पर उतरे। कुछ दूर सड़क का सफर तय कर विद्यालय परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले भवनों का निरीक्षण किया, उनके संबंध में जानकारी ली। फिर छात्र-छात्राओं से मिलने कक्ष में पहुंचे। बच्चों से उनके व परिजनों के संबंध में पूछताछ की, फिर स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। रहने, खाने-पीने का फीडबैक भी लिया।