सख्ती :कार्यों में लापरवाही की तो सीधा निलंबित होंगे शिक्षक


रामपुर, परीषदीय विद्यालयों की शिक्षा में सुधार को डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। लापरवाह शिक्षकों को निलंबित और शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। स्कूल के हेड मास्टर की भी जिम्मेदारी तय होगी। नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।



डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला शिक्षा समिति की बैठक में परिषदीय विद्यालयों में शासन स्तर से निधार्रित मानकों के अनुरूप कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।



कहा कि जिन अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह लापरवाही न बरतें। डीएम ने निर्माणाधीन 185 स्मार्ट क्लास के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भी रहे।