नई शिक्षा नीति रोजगार परक: सहगल


नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। नई शिक्षा नीति चुनौती पूर्ण है। इसमें नवाचार को बढ़ावा दिया गया है। इससे रोजगार बढ़ेंगे।

यह बातें मंगलवार को पूर्व आईएएस, एलएमए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने सेंट जोसेफ कॉलेज में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर समारोह में कहीं।

सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष एवं एडवाइजर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी डॉ. अशोक गांगुली ने एनईपी के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक दो वर्ष तक एनईपी के विभिन्न पहलुओं को परखें। यदि कोई भी समस्याएं लागू करने के दौरान आती हैं तो इसे शिक्षा विभाग या सरकार के समक्ष रखें जिसमें सुधार किया जा सके। माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषयों को चयन करने की छूट होनी चाहिए। इससे बच्चे अपने पसंद के विषय पढ़कर उसे क्षेत्र में और बेहतर करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष इंजी. एके माथुर, रेनू चौधरी, के के गुप्ता, डॉ. वीके पांडे आदि मौजूद रहे।