शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का धरना



लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार भी जारी रहा। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 43 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं।



 दुर्गेश शुक्ला, मनीष कुमार, सूरज वर्मा, चंद्रधर मिश्रा, अमन वर्मा, रत्नेश दुबे ने बताया कि एक अंक विवाद में 11 माह पहले आए सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद भी हजारों अभ्यर्थियों से अन्याय हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अंक बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया था। अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 2249 पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की मेरिट कटऑफ गुणांक निर्धारित करना चाहिए।