परिषदीय स्कूलों के लिए भेजे गए 2.09 लाख टैबलेट, टैबलेट से संचालित होंगे यह कार्य


, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट भेज दिए गए हैं। 99,744 परिषदीय स्कूलों को दो-दो और 10,375 स्कूलों को एक-एक टैबलेट दिया गया है। अब शिक्षक इस टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड डे मील खाने वाले छात्रों की संख्या सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आनलाइन उपलब्ध कराएंगे। स्कूलों के सभी 14 रजिस्टर डिजिटल कर दिए गए हैं। जल्द विद्यार्थियों को इस टैबलेट के माध्यम से पढ़ाने के लिए ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को टैबलेट वितरण से संबंधित निर्देश भेज दिए गए हैं। जिन स्कूलों को दो-दो टैबलेट दिए गए हैं उसमें एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और दूसरा वरिष्ठ शिक्षक को दिया जाएगा।



जिन स्कूलों को एक-एक टैबलेट दिया गया है, वहां प्रधानाध्यापक को दिया जाएगा। वह इसके माध्यम से आनलाइन सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। इसमें अयोध्या मंडल को 15,524, बस्ती मंडल को 8,918, देवीपाटन मंडल को 13,719 और लखनऊ मंडल के परिषदीय स्कूलों को 26,574 टैबलेट भेजे गए हैं।