प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की चल रही मनमानी, विद्यालय में सुबह विद्यार्थियों को नहीं करायी गई प्रार्थना


जिला बहराइच ब्लाक मिहीपुरवा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अयोध्या पुरवा में आए दिन कुछ अध्यापक नियमित समय पर नहीं पहुंचते विद्यालय साथ ही विद्यार्थियों को नहीं कराया गया नित सुबह की प्रार्थना।एक तरफ आए दिन अध्यापक समय से विद्यालय तो नहीं

पहुंचते तो दूसरी तरफ कक्षाएं भी समय पर नहीं शुरू की जाती है,विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण में और कक्षाओं में घूमते नजर आते है। प्राथमिक विद्यालय अयोध्या पुरवा में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा अध्यापक अपने दिन काटते दिखाई देते है और लग रहा है बस जिम्मेदारी को ढोह रहे है।शायद ही कही ऐसा विद्यालय होगा जिले में जहा प्रार्थना नही कराई जाती हो पर प्राथमिक विद्यालय अयोध्या पुरवा में नया रिवाज बना है प्रार्थना न करवाने का क्योंकि विद्यार्थियो से प्रार्थना सुनने पर एक शुरुआती लाइन भी नही बताई जा रही थी जिससे साथ प्रतीत हो रहा है प्रार्थना नही कराई गई।


जो महासय विद्यालय देर में आते है उन्हे बहाने भी मिल जाते है “दवा लेने में देर हो गई” बताते है।न ही नियमित समय पर पहुंचते है न ही नियमित रूप से समय से विद्यालय में कक्षाएं शुरू की जाती है।भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा पर सरकार ने जिन जिम्मेदारों को शिक्षा पर ध्यान देने हेतु नियुक्त किया है वही कुर्सी तोड़ते नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग क्या ऐसे अध्यापकों पर कार्रवाई करेगा जो समय से विद्यालय नहीं पहुंचते और जब विद्यार्थियों से पूछा जाता है तो पता चलता है कि विद्यालय में प्रार्थना तक नहीं करवाई जाती ना ही नियमित रूप से फल व दूध का वितरण किया जाता है।

जब कोई आवाज उठाता है तो कुछ सुधार कर दिए जाते है परंतु कुछ समय के बाद में फिर से वही पुराना हाल शुरू हो जाता है।अब देखना यह है कि आखिर ऐसे विद्यालय के जिम्मेदारों को क्या सबक सिखाते है उच्च अधिकारी या फिर मामला नौ दो ग्यारह हो जाता है।