आगरा के कई शिक्षक नेताओं पर कार्रवाई संभव



जांच दल ने आगरा एवं मथुरा जिले में संबंधित शिक्षक नेताओं, शिक्षकों एवं एआरपी के विद्यालयों का औचक निरीक्षण एवं छापामारी की गई, जिनमें 32 विद्यालयों में 40 शिक्षक-शिक्षिकायें एवं चार एआरपीके कार्यों की जांच की गई। इस जांच में जहां तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बिना अवकाश लिए ड्यूटी से गायब मिले जबकि कई आधे दिन के बाद स्कूल पहुंचे। स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों से जब फीडबैक लिया गया तो कई के खिलाफ आय से अधिक सम्पति बनाने की भी शिकायतें मिली स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।