रायबरेली। प्रधानाध्यापक के उदासीन रवैए पर नाराज बीईओ की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीह के दरियाव गंज के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डीह ने अपनी निरीक्षण आख्या में बीएसए को बताया की 27 को समय सुबह 846 पर उन्होंने डीह के प्राथमिक विद्यालय दरियावगंज का निरीक्षण किया। विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक की लापरवाही व उदासीनता के कारण विद्यालय के कक्षाकक्ष व दरवाजों में दीमक लग गये। इस पर प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर बीईओ कार्यालय सलोन में सम्बद्ध कर दिया।
वहीं कुलदीप बीईओ लालगंज, सत्यम वर्मा जिला समन्वयक निर्माण को संयुक्त जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि तत्काल सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र प्राप्त कराते हुए इसकी जांच कार्यालय को दी जाए।