शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने पीएम-सीएम को भेजा पत्र

लखनऊ। न्याय की गुहार लगाते हुए 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुशील का आरोप है कि इस भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है।



बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन कर 19000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को इस भर्ती की चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगया कि बेसिक शिक्षा के दो बड़े अधिकारियों के कारण आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मूल चयन सूची पेश नहीं की जा रही है।