चयनितों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधानाचार्य भर्ती-2021 में नियुक्ति पत्र का इंतजार पर खत्म हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में प्रधानाचार्य पद पर 219 चयनितों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 13 अक्तूबर को लोक भवन लखनऊ में नियुक्त पत्र प्रदान करेंगे।



यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रस्तावित है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय विजय किरन आनंद ने बुधवार को सूबे के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को शालीन वेशभूषा में शामिल होने के लिए कहा है।