शिक्षक संघ का आरोप वेतन जारी करने के लिए मांगी जा रही घूस



लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर लखनऊ आए शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए घूस मांगे जाने का आरोप लगाया है। शिक्षक संघ ने इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव से शिकायत की है। अन्य जनपद से लखनऊ में 100 से अधिक शिक्षक ट्रांसफर होकर आए हैं।
संघ के प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जब वेतन भुगतान की लिखित अनुमति दी गई तो लेखाधिकारी ने महज 6 प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के वेतन बिल जारी किए। अन्य स्थानान्तरित शिक्षकों का तीन महीने से लंबित वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की शिकायत की गई है। अगर वेतन नहीं मिला तो संगठन आंदोलन करेगा