छह फीसदी की दर से महंगाई भत्ते की किस्त जारी करे केंद्र



लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बढ़ रही महंगाई से राहत देने के लिए 6 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते की किस्त का तत्काल भुगतान करने का आदेश जारी करें।


उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान जुलाई 2023 से होना है। देश भर का कर्मचारी परिवार महंगाई से त्रस्त है। इप्सेफ ने यह भी आग्रह किया है कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करें, क्योंकि इससे आम जनता भी काफी प्रभावित हो रही है। ब्यूरो