छात्रों को मिला नया स्कूल भवन, डीएम ने काटा फीता


श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी की ग्राम पंचायत कथरामाफी में संचालित प्राथमिक विद्यालय बरंगा का जीर्णोद्धार कराया गया है। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों की शिक्षा की जांच की और उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के लिए जमीन देने वाले किसान किशोरी लाल व ग्राम प्रधान मुन्नी यादव एवं बेहतर शिक्षा देने वाले प्रधानाध्यापक नरेश चन्द्र को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया कि जीर्ण- शीर्ण अवस्था में होने से बरंगा स्कूल में पानी भर जाता था। इसलिए नये स्थान पर स्कूल का निर्माण कराया गया है। इससे बच्चों को पढ़ने में सुविधा होगी ।