बेसिक, माध्यमिक, उच्च तथा व्यावसायिक शिक्षा के विद्यालयों को साधन-सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए CM योगी ने की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश



*उत्तर प्रदेश-*

*बेसिक, माध्यमिक, उच्च तथा व्यावसायिक शिक्षा के विद्यालयों को साधन-सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए CM योगी ने की समीक्षा बैठक-*

आकांक्षात्मक जनपदों में संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के साथ पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जाए-CM

*मेरिट पर हो जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती, जहां रिक्त है पद, तत्काल करें तैनात-CM*

मानक अनुरूप संतुलित हो विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात-CM

सत्र 2024-25 से प्रारंभ होगा गोरखपुर सैनिक स्कूल, दिसंबर में होगी प्रवेश परीक्षा..

यथाशीघ्र पूरा कराएं 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण का कार्य, सवा लाख बालिकाएं होंगी लाभान्वित-CM

*CM का निर्देश, 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना के लिए चिन्हित करें भूमि,पीएम श्री के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में मिलेगी अल्ट्रा मॉडर्न तकनीकी व डिजिटल शिक्षा..*

CM का निर्देश, देवीपाटन, मीरजापुर और मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए शीघ्र चिन्हित करें भूमि !!