छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरमाला जारी, 14 तक मांगी आपत्ति


प्रयागराज : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित

छात्रवृत्ति परीक्षा -2024 संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने उत्तरपुस्तिका की उत्तरमाला गुरुवार को जारी कर दी। अभ्यर्थियों से उत्तरमाला पर कोई विसंगति होने पर साक्ष्य के साथ आनलाइन आपत्ति मांगी गई है, ताकि सत्यापन कराकर संशोधित



उत्तरमाला जारी करने के बाद परिणाम जारी करने की तैयारी की जा सके। पीएनपी सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट entdata.co.in पर उत्तरमाला का अवलोकन कर सकते हैं। किसी उत्तर पर विसंगति होने पर अभ्यर्थी 14 नवंबर को शाम छह बजे तक mmmsntsexam@gmail.com ईमेल से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।