शिक्षकों के अन्त:जनपदीय पारस्परिक तबादले पर संकट


बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही प्रमोशन प्रक्रिया से जहां एक ओर शिक्षक पदोन्नति की आस में हैं, वही दूसरी और अंतः जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया में सम्मिलित हजारों शिक्षकों को अपने जोड़े को खोने का डर सता रहा है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि यदि प्रमोशन प्रक्रिया अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से पहले पूर्ण कर दी जाती है तो अंतः जनपदीय म्यूचुअल प्रक्रिया में कई हजारों शिक्षको के पेयर टूट जाएंगे और पूरी प्रक्रिया बाधित हो जाएगी।



उन्होंने बताया कि अंतः जनपदीय म्यूचुअल प्रक्रिया में सम्मिलित 20,752 शिक्षक न्याय की गुहार लगा रहे हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि वर्षों से शिक्षक अपने परिवार से 80 से 120 किलोमीटर दूर है और किसी के माता- पिता का तबीयत खराब है तो किसी के पत्नी व बच्चों का, वह विद्यालय दूर होने से चाहकर भी अपने लोगों का इलाज व देखभाल उचित समय पर नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए पहले उनका जिले के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर किया जाय उसके बाद ही पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण किया जाय ताकि दोनों कार्य बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सकें।