छात्राओं को स्कूल में बंद करने पर जवाब मांगा

लखनऊ, । चिनहट के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में छुट्टी के बाद नौवीं की दिव्यांग छात्रा समेत दो छात्राओं को स्कूल में बंद कर घर जाने वाली शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं जांच कमेटी ने शिक्षिकाओं और छात्राओं के बयान दर्ज किए। डीआईओएस द्वितीय ने स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य समेत शिक्षिकाओं को चेतावनी दी है।


बुधवार दोपहर स्कूल में छुट्टी होने पर शिक्षिकाएं चैनल में ताला डाल कर घर चली गईं, जबकि कक्षा नौ की दो छात्राएं स्कूल में रह गई थीं। छात्राओं के घर न पहुंचने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे तो डीआईओएस ने प्रभारी प्रधानाचार्या को फोन कर स्कूल का गेट खुलवाया था। डीआईओएस द्वितीय रावेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। उन्हें रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। प्रभारी प्रधानाचार्य समेत अन्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी शिक्षिकाओं को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो।