आरओ/एआरओ भर्ती आवेदन अब 24 तक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा-2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में आ रही बाधाओं के कारण आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।


गुरुवार की शाम तक 13 लाख 65 हजार 315 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था और इनमें से 13 लाख 58 हजार 848 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर भी मिल गए हैं।


आयोग ने अपनी सभी परीक्षाओं में आवेदन के लिए ओटीआर को अनिवार्य कर दिया है। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्तूबर से शुरू हुई थी।