नवंबर में आठ दिन बंद रहेंगे ये स्कूल, दिवाली की पांच दिन की रहेगी छुट्टी, कैलेंडर जारी



यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी सरकार ने नवंबर में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपी के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिवाली की पांच दिन की छ्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह की ओर से पूर्व में जारी कैलेंडर में 11, 12, 13 व 15 नवंबर को अवकाश था। शुक्रवार को सचिव ने अलग से आदेश जारी करते हुए 14 को भी छुट्टी कर दी है। इसी महीने 19 नवंबर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस का अवकाश है। 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी।