प्रयागराज। सूबे के माध्यमिक स्कूलों में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को दीपावली पर वेतन की सौगात मिलने जा रही है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम और द्वितीय को निर्देश जारी कर दिया है।
जारी निर्देश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 2016 और 2021 के अंतर्गत एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पदों पर चयनित जिन शिक्षकों ने कार्य भार ग्रहण कर लिया है, लेकिन उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से अभी पूरी नहीं हुई है। उन शिक्षकों से शपथपत्र लेकर दीपावली पर उनका वेतन जारी कर दें।