69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया

 परिषदीय विद्यालय की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सोमवार को विभाग से नाराज सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर नियुक्ति की मांग की। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती की सूची को रिविजिट कर 6800 सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्त करें। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में भरकर इको गार्डन भेज दिया। भर्ती परीक्षा में विसंगतियां पाए जाने के बाद 13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भर्ती की 6800 सूची को रद्द करते हुए पूरी भर्ती की सूची को रिविजिट करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद भी विभाग ने सूची को रिविजिट नहीं किया हैं।



यह भी मामला लंबित

69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षिक परिभाषा गलत पाए जाने पर 9 नवम्बर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए कोर्ट की शरण में आए हुए अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन करने का अंतिम आदेश दिया था। आदेश के एक साल भी जाने के बाद एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में 91 दिनों से धरना जारी हैं। दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को पात्र पाए गए 2249 अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ निर्धारित कर चयन सूची जारी करना शेष रह गया है। जिसमें लगभग हजारों लोगों का चयन होना है।