07 November 2023

कर्मचारियों की मांगें पूरी न हुईं तो खामियाजा भुगतेगी सरकार


बहराइच : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के दो वार्षिक अधिवेशन में अध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा को चुना गया। सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला मंत्री रामकुमार वर्मा तथा संप्रेक्षक विमला मिश्र चुने गए। विकास भवन पूरा सभागार में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता चंद्रप्रताप ने की। संचालन आरसी चौधरी ने किया।


मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति उदासीन है। पुरानी पेंशन में व्यवस्था लागू करने को लेकर कर्मचारियों के संघर्ष को सरकार है। नजरअंदाज कर रही है। सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। संरक्षक आरसी चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन से 10 फीसद पेंशन के नाम पर कटौती कर शेयर मार्केट में लगाती है और घाटे की दशा कर्मचारियों की धनराशि को सुरक्षित रखने की गारंटी नहीं दे रही मंत्री रामकुमार वर्मा ने कर्मचारियों का बकाया 18 महीने का महंगाई भत्ता भुगतान करने की मांग की