परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा शुरू, ब्लैक बोर्ड पर लिखा प्रश्न पत्र

 बड़ौत। शनिवार को उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में विद्यार्थियों ने ब्लैक बोर्ड से प्रश्न पत्र देखकर परीक्षा दी। पहले दिन गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा की हुई परीक्षा।




परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा हुई। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कि विद्यार्थियों की प्रथम पाली में गृह विज्ञान व द्वितीय पाली में शारीरिक शिक्षा की परीक्षा हुई। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में पहले दिन कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की मौखिक परीक्षा कराई गई। प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों की सोमवार से लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के पहले ही दिन विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया। विद्यालय की अध्यापकों ने सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्र ब्लैक बोर्ड पर लिखे। जिन्हें देखकर विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न पत्र हल किया। पहले दिन परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियां का पालन किया गया। उच्च अधिकारियों ने अनेक विद्यालयों में जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया।