जल्द पूरी होगी पदोन्नति प्रक्रिया: सचिव


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आठ नवंबर को आदेश जारी कर कहा था कि 19 नवंबर तक सभी जिले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड करेंगे और 22 नवंबर तक पात्र शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करेंगे। हालत यह है कि बृहस्पतिवार 23 नवंबर की शाम तक वाराणसी, मथुरा, औरैया, बुलंदशहर की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर नहीं अपलोड हो सकी। इनके चक्कर में अन्य जिलों की भी पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी।



जल्द पूरी होगी प्रक्रिया

पदोन्नति से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शिक्षकों की काफी संख्या होने व कुछ दिक्कत से इसमें समय लग रहा है। जिन जिलों की वरिष्ठता सूची नहीं आई, वहां के बीएसए को नोटिस जारी किया जाएगा। सूची अपलोड कराके प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी।- प्रताप सिंह बघेल, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद