103 शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नत


ज्ञानपुर। जिले के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 103 शिक्षकों का ओहदा बढ़ेगा। प्राथमिक के सहायक अध्यापक हेड मास्टर बनाए जाएंगे जबकि प्राथमिक के हेडमास्टर पूर्व माध्यमिक के सहायक अध्यापक बनाए जाएंगे। छह जनवरी को पदोन्नति के बाद सबको आनलाइन स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।



प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक और हेडमास्टर के पद रिक्त हैं। पहले हर साल प्रमोशन होता था लेकिन साल 2018 के बाद यह प्रक्रिया रुक गई थी। इस वजह से कई पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर ही नहीं हैं। पदों को भरने के लिए अब बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहल की गई है। मानकों में आने वाले 103 शिक्षकों का ओहदा बढ़ाने की तैयारी चल रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए छह जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर काउंसलिंग की जाएगी। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पदोन्नति के लिए आदेश आ चुका है। 103 शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। छह जनवरी के लिए इसके लिए काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन किया जाएगा।