12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 59 शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

 कासगंज। जिले में 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग कराने वाले 59 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया। इन शिक्षकों को सोमवार को विद्यालय आवंटन किए जाने की संभावना है। नए शिक्षक मिल जाने से परिषदीय स्कूलों की शिक्षा में सुधार आएगा।



जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों को 4963 पद स्वीकृत हैं, पद के सापेक्ष 3610 शिक्षक जिले में तैनात थे। अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जिले से 236 शिक्षक बाहरी जनपदों को चले गए। जबकि 122 शिक्षक स्थानांतरित होकर जिले में आए, जिससे शिक्षकों की और कमी हो गई। जिले में 3496 शिक्षक ही तैनात रह गए। वर्ष 2017 में निकाली गई 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 83 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। जिसमें से 22 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण पर सचिव के निर्देश पर रोग लगा दी गई। दो शिक्षकों की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। शेष 59 शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण कर दिया गया।



जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है उनको सोमवार को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। शासन से निर्देश के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।- राजीव यादव, बीएसए