पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त संघर्ष मंच के नेतृत्व में आठ से 11 जनवरी तक देशव्यापी भूख हड़ताल

 गोरखपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बृहस्पतिवार को कौड़ीराम ब्लॉक में शिक्षक अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई।

इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर शाही ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त संघर्ष मंच के नेतृत्व में आठ से 11 जनवरी तक देशव्यापी भूख हड़ताल देश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगा। इसके बाद यहां हड़ताल की घोषणा की जाएगी। प्रदेश संगठन मंत्री संजय राज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हम किसी भी सीमा तक संघर्ष के लिए तैयार हैं । जिला महामंत्री त्रिपुरारी दूबे ने कहा कि यदि हम लोकसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं करा पाए तो फिर यह मुद्दा हमेशा के लिए दफन हो जाएगा। अधिवेशन में सर्वसम्मति से अजय कन्नौजिया को ब्लाक अध्यक्ष व विनय गुप्ता को ब्लाक मंत्री निर्वाचित किया गया।


इस अवसर पर रणधीर सिंह, मुजम्मिल अंसारी, नरसिंह फौजी, शिवप्रसाद शर्मा, रेनू राय, रंजना मौर्य आदि मौजूद रहे।