जनपद के बेसिक स्कूलों में 310 पदों पर होगी पदोन्नति


मेरठः जिले के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में कुल 310 पदों पर पदोन्नति होगी। इनमें में ग्रामीण क्षेत्र में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों 211, नगर क्षेत्र में 98 बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों व नगर क्षेत्र मवाना में एक पद पर पदोन्नति होगी। बीएसए आशा चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पदोन्नति की कार्यवाही छह जनवरी को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र उप्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान छोटा मवाना में होगी।


जनपदीय चयन समिति के माध्यम से उक्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह 10 बजे डायट में उपस्थित हों।