बीएसए दफ्तर के चक्कर काट रहे नवनियुक्त शिक्षक



हाथरस। 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में नवनियुक्त 116 सहायक अध्यापक विद्यालय आवंटन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे। शासन से स्पष्ट निर्देश न मिलने के कारण इनको विद्यालय आवंटित नहीं हो सके हैं।


रविवार को शासन से आनन- फानन में पत्र जारी हुआ था कि सोमवार की दोपहर को इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने के लिए पत्र जारी हुआ था। किसी तकनीकी कमी के कारण सोमवार को इन्हें विद्यालय आवंटित नहीं हो सके। मंगलवार फिर बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यालय आवंटन के लिए बीएसए कार्यालय पहुंच गए।

शिक्षकों को लग रहा है कि किसी तरह उन्हें विद्यालय आवंटन की सूचना नहीं मिल पाई तो दूर-दराज विद्यालय उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा। शिक्षक ने बीएसए ने उन्हें बताया कि अभी शासन से विद्यालय आवंटन के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं, जिससे विद्यालय आवंटित नहीं हो पा रहे हैं। जैसे ही शासन से निर्देश मिलेंगे विद्यालय आर्वोटत कर दिए जाएंगे