विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से मिले शिक्षक


बदायूं : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पहले बीएसए फिर डीएम से मुलाकात की। आइवीआरएस पोर्टल के आधार पर शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर आक्रोश जताते हुए वेतन भुगतान कराने की मांग की।



शिक्षक नेताओं ने अवगत कराया कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत आइवीआरएस पोर्टल के आधार पर बीएसए ने परिषदीय विद्यालय में कार्यरत ऐसे प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक के दिसंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नवंबर 2023 में 40 प्रतिशत से कम थी। जबकि शिक्षकों ने दिसंबर माह में छात्र-छात्राओं को विद्यालय तक लाने के लिए प्रयास किए गए एवं छात्रों की औसत उपस्थिति भी बढ़ गई है। ऐसे में वेतन अवरुद्ध करना न्यायसंगत नहीं है। अवगत कराया कि आइवीआरएस काल के माध्यम से प्रतिदिन भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराई जाती है न कि विद्यालय में उपस्थित छात्रों की। कंप्यूटर जेनरेटेड काल होने के कारण दूर-दराज के विद्यालयों में नेटवर्क नहीं आने के कारण भी समस्याएं आती हैं। बीएसए ने विद्यालयों की वास्तविक उपस्थिति का स्थलीय सत्यापन भी

के पदाधिकारी जामारण

नहीं कराया है। कुछ विद्यालयों में खाद्यान्न उपलब्धता न होने के कारण या एमडीएम कन्वर्जन कास्ट न आने के कारण भी भोजन नहीं बनाया जाता जिनकी संख्या आइवीआरएस पर शून्य दर्शा दी जाती है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश अनुसार समस्त परिषदीय विद्यालयों में 28 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन बीएसए

ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को विधिवत संचालित करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भी 15 रु जनवरी तक का अवकाश घोषित र किया जाएं। डीएम से आग्रह किया गया कि बेसिक शिक्षा सचिव के प्र आदेश अनुसार पदोन्नति प्रक्रिया के लिए ऐसे शिक्षकों को शामिल किया स जाए जो 30 सितंबर 2023 तक पांच वर्ष या अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके हैं। शासनादेश का अनुपालन न करते हुए ज्येष्ठता सूची जारी कर दी गई है। जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में प्रक्रिया विभागीय शासनादेशों के प्रा बाद भी अभी प्रारंभ नहीं की गई है। क डीएम मनोज कुमार ने बीएसए स्वाती भारती को आवश्यक कार्रवाई के लिए र निर्देशित किया। जिला कोषाध्यक्ष  सुशील चौधरी, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, रामसेवक वर्मा, हरीश कि यादव, कैलाश यादव, अरुण सक्सेना प आदि शिक्षक मौजूद रहे।