शिक्षक की स्कूटी में चरस रख पुलिस ने वसूले डेढ़ लाख


कानपुर,। कोहना थाने की रानीघाट चौकी प्रभारी और एक सिपाही ने एक शातिर के साथ मिलकर एक ट्यूशन टीचर की स्कूटी में आधा किलो चरस प्लांट करके टीचर को छोड़ने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये की वसूली कर ली। टीचर ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो उन्होंने डीसीपी सेन्ट्रल को मामले में जांच कराने के आदेश दिए। एसीपी कर्नलगंज द्वारा की गई प्राथमिक जांच के आधार पर देर रात डीसीपी सेन्ट्रल ने रानीघाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव और सिपाही राहुल वर्मा को निलम्बित कर दिया। इस घटना की विस्तृत जांच एसीपी अनवरगंज को सौंपी गई है।


गांधी पार्क डिप्टी पड़ाव निवासी नितिन त्रिपाठी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं साथ ही बीटीसी सेकेंड सेमेस्टर की
 पढ़ाई कर रहे हैं। नितिन के अनुसार बीती 23 जनवरी को उनके दोस्त वासू सोनकर का फोन आया जिसने उनसे कुछ देर के लिए स्कूटी की मांग की और डिप्टी पड़ाव बुलाया। वह मौके पर पहुंचे तो वासू ने उससे कुछ देर के लिए मोतीझील तक चलने की बात कही। वह वासू के साथ चले गए। पीड़ित के अनुसार लाजपत भवन के पास वासू ने स्कूटी खड़ी कर दी और वॉशरूम जाने की बात कही और चला गया। वह सड़क किनारे खड़े होकर वासू का इंतजार कर रहे थे।