#Primarykamaster: दिनांक 31 जनवरी, 2024 को होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग के सम्बन्ध में


Primary ka master: दिनांक 31 जनवरी, 2024 को होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग के सम्बन्ध में
अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा 'निपुण भारत मिशन' के संबंध में दिनांक 31 जनवरी, 2024 को सायं 3:00 से 6:00 बजे तक होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ में एक अति महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय एफ०एल०एन० वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।


अतः निर्देशित किया जाता है कि मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), संबंधित मण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद-वाराणसी एवं बुलन्दशहर तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड सेवापुरी, वाराणसी उक्त वर्कशॉप में निर्धारित तिथि एवं समय पर स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें। इसके साथ ही उपर्युक्त उल्लिखित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि पत्र के साथ संलग्न सूची सूची के नामित शिक्षकों को उक्त वर्कशॉप में प्रतिभाग किये जाने के लिये अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें। वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों एवं शिक्षकों को वित्तीय नियमानुसार डी०पी०ओ० मद से यात्रा भत्ता का भुगतान किया जायेगा।