30 January 2024

संविदा शिक्षकों के लिए इंटरव्यू दो से




प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर में विभिन्न पदों के संविदा शिक्षकों के लिए दो फरवरी से साक्षात्कार शुरू होंगे। दो फरवरी को प्राथमिक शिक्षक, बाल वाटिका के शिक्षक, शैक्षिक सलाहकार और विशिष्ट अनुदेशकों के लिए साक्षात्कार होगा। तीन फरवरी को कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर व योग प्रशिक्षक, नौ फरवरी को पीजीटी फिजिक्स व केमेस्ट्री, संगीत/डांस कोच का इंटरव्यू प्रस्तावित है।