मानव संपदा पोर्टल पर लीव Management के सम्बन्ध में सभी BSA,BEO कृपया ध्यान दें


*सभी BSA,BEO कृपया ध्यान दें*

मानव संपदा पोर्टल न चलने की अवधि में जिनके द्वारा 1 जनवरी 2024 के बाद आकस्मिक अवकाश लिए गए हैं, उनके अवकाश स्वीकृत कर्ता अधिकारी का यह दायित्व होगा कि
जितने अवकाश किसी शिक्षक/कर्मी द्वारा उपभोग किए जा चुके हैं उसके सापेक्ष मानव संपदा पोर्टल पर बैलेंस देखने के बावजूद भी,उस सीमा तक के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।


किसी अन्य प्रकार के अवकाश उपभोग किए जाने की स्थिति में संबंधित अवधि की एंट्री मानव संपदा पोर्टल पर बैकलॉग लीव के अंतर्गत करते हुए वेरीफाई करें तत्पश्चात बैलेंस घटाने हेतु पत्र राज परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।