पी0एम0श्री0 विद्यालयों हेतु आनलाईन यू टयूब सेशल के माध्यम से उन्मुखीकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में
महोदय,
जैसा कि आप अवगत है कि पी०एम०श्री० कार्यक्रम भारत सरकार का एक अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अन्तर्गत 925 शासकीय विद्यालयों का चयन कर इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करते हुये पी०एम०श्री० विद्यालय के रूप में संचालित किया जाना है।
उक्त संदर्भित विषय पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदेश के समस्त 925 पी०एम०श्री० विद्यालयों (पहले चरण के अंतर्गत चयनित) के प्रधानाध्यापकों के क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से उनका उन्मुखीकरण मास्टर ट्रेनर के रूप में किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पी०एम०श्री० विद्यालयों से संबंधित मुख्य घटकों के विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अतः कार्यक्रम में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त पी०एम०श्री० विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक, समस्त जनपदों के समस्त जिला समन्वयक (निर्माण, गुणवत्ता, एम. आई.एस, ट्रेनिंग, सामुदायिक) द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाना है।