सहारनपुर। संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से डाटा/ सिम मिलने तक टैबलेट से संबंधित प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण होने तक शिक्षक, छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी। रविवार को शिक्षक भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संदीप पंवार ने की।
इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इसम सिंह, मंत्री जयकुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र पंवार, मंत्री वैभव चौहान, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, मंत्री डॉ. अनिल बाबरे, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राव अब्दुल सत्तार सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इसम सिंह, मंत्री जयकुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र पंवार, मंत्री वैभव चौहान, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, मंत्री डॉ. अनिल बाबरे, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राव अब्दुल सत्तार सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।