गैस गीजर से बाथरूम में शिक्षक बेहोश

 


फिरोजाबाद। नहाने गए एक इंटर कॉलेज का शिक्षक बाथरूम में गैस गीजर के कारण बेहोश हो गया। शिक्षक को गंभीरवस्था में परिजन ट्राॅमा सेंटर में उपचार कराने के लिए ले गए। ऑक्सीजन लगाने के बाद शिक्षक को काफी देर बाद होश आया।सोमवार सुबह जलेसर रोड निवासी शिक्षक हिमांशू शर्मा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। नहाते समय बाथरूम में वह बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर तक आवाज नहीं आई तो परिजन ने दरवाजा खोलकर शिक्षक को बेहोशी की अवस्था में बाहर निकाला। शिक्षक को बेहोश देखकर परिजन बुरी तरह घबरा गए। आनन-फानन में परिजन शिक्षक को बेहोशी की हालत में ट्राॅमा सेंटर ले गए। यहां चिकित्सक ने शिक्षक का उपचार किया। ऑक्सीजन लगने के काफी देर बाद शिक्षक होश आया।






न्यूरो सर्जन डाॅ. निमित गुप्ता ने बताया कि गैस गीजर से बेहोशी के मामले में वृद्धि हो रही है। लोग गैस गीजर का उपयोग बिल्कुल न करें। यह गैस गीजर जानलेवा हो सकता है।