बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू पर सूची में खेल करने का आरोप



बहराइच, । बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक पदों को लेकर शनिवार को हुई काउंसिलिंग में विभागीय बाबू पर सूची में फेरबदल का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया है। नाराज अभ्यर्थियों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिले पर पहुंचे मंडलायुक्त से मिलने को लेकर भी अड़े रहे।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग की शुरुआत दो दिन पूर्व से हुई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 15 हजार व 16448 शिक्षको की भर्ती हुई है। ऐसे में अन्य

जनपद के आवेदको को मौका दिया जाए। 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन इसमें किया जा रहा है। बताया कि कई लोगों ने एक से अधिक मूल प्रमाण पत्रों की कलर फोटो कराकर अन्य जिलों में काउंसलिंग के लिए जमा कराई है। ऐसे लोगों का कागज निरस्त होना चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा कि शुक्रवार को रात 10 बजे रजिस्टर बंद करवाने के बाद भी संख्या बढ़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। बीएसए एआर तिवारी ने कहा कि काउंसिलिंग पूरी ईमानदारी से की गई है। किसी भी स्तर पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है।